HINDI GK QUIZ - 19




Q-01
नील नदी कहाँ गिरती है-
  • काला सागर में
  • भूमध्य सागर में
  • लाल सागर में
  • कैस्पियन सागर में
Q-02
फैजी निम्नलिखित में से किसके दरबार में रहा?
  • हुमायूँ
  • दारा शिकोह
  • बहादुरशाह जफर
  • अकबर
Q-03
TMV शब्द किससे सम्बन्धित है?
  • जीवोत्पत्ति से
  • जैव विकास से
  • विषाणुओं से
  • विषाणु के प्रजनन से
Q-04
चन्द्रमा पृथ्वी का एक चक्कर कितने दिनोँ में लगाता है?
  • लगभग 28.1 दिन
  • लगभग 30.2 दिन
  • लगभग 27.3 दिन
  • लगभग 28.3 दिन
Q-05
शेरशाह के बचपन का क्या नाम था?
  • फरीद खाँ
  • हसन खाँ
  • हुसैन खाँ
  • बहार खाँ
Q-06
दक्षिण भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर है -
  • अनामुईदी
  • दोदाबेट्टा
  • महेन्द्रगिरि
  • महाबलेश्वर
Q-07
हैदराबाद का जुड़वा नगर है -
  • निजामाबाद
  • सिकन्दराबाद
  • आदिलाबाद
  • आसिफाबाद
Q-08
-5+6-8+8 का सही उत्तर होगा?
  • -0
  • 1
  • -1
  • 2
Q-09
थार का मरुस्थल कहाँ स्थित है?
  • पंजाब में
  • गुजरात में
  • महाराष्ट्र में
  • राजस्थान में
Q-10
लक्षद्वीप समूह में द्वीपों की संख्या है -
  • 26
  • 36
  • 37
  • 43
Q-11
खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्ध है?
  • सोना
  • ताँबा
  • एल्युमिनियम
  • उर्वरक
Q-12
विश्व में सबसे बड़े व घने वन है -
  • भारत मे
  • तन्जानिया में
  • कनाडा में
  • ब्राजील में
Q-13
भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं?
  • 16
  • 18
  • 21
  • 24
Q-14
भारत में न्यायपालिका का स्वरुप है -
  • विकेन्द्रीकृत
  • एकीकृत
  • सामूहिक
  • व्यावहारिक
Q-15
किसके शासनकाल में बौध धर्म दो भागों, हीनयान तथा महायान, में विभक्त हो गया?
  • अजातशत्रु
  • अशोक
  • कनिष्क
  • कालाशोक
Next - 
___________________________________

Other Topic -
__________________________
_________________________

    Note - अगर आपके पास हिन्दी में अपना खुद का लिखा हुआ कोई Motivational लेख या सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई साम्रगी या प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कोई भी साम्रगी है जो आप हमारी बेबसाइट पर पब्लिश कराना चाहते है तो क्रपया हमें gupta.nitin64@gmail.com पर अपने फोटो व नाम के साथ मेल करें ! पसंद आने पर उसे आपके नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
    आपका दोस्त - नितिन गुप्ता

     

    2 टिप्‍पणियां:

    1. GK Questions in Hindi: जनरल नॉलेज (General Knowledge) आज से ही नहीं बल्कि काफी पहले से ही एक रोचक विषय रहा है हर किसी के दिमाग में कुछ न जनरल नॉलेज के सवाल घूमते रहते है।
      GK in Hindi
      पर आज के समय में जनरल नॉलेज के सवाल बहुत ही उपयोगी हो चुके है क्योकि इसके बिना आज के समय में कोई भी परीक्षा कराना संभव नहीं है।
      सामान्य ज्ञान (जीके) हिंदी GK in Hindi

      जवाब देंहटाएं

    Thank You