भारत का भूगोल- मुख्य तथ्य (Indian Geography - Important Facts in Hindi)




क्षेत्रफल = 32,87,263 वर्ग कि.मी.
अक्षांशीय विस्तार = 8 डिग्री 4 मिनिट उत्तरी अक्षांश से 37 डिग्री  6  मिनिट उत्तरी अक्षांश तक
देशंतारीय विस्तार = 68  डिग्री 7  मिनिट पूर्वी देशांतर से 95 डिग्री 25  मिनिट पूर्वी देशांतर तक 
उत्तर से दक्षिण की लम्बाई = 3214 कि.मी.
पूर्व से पश्चिम की लम्बाई = 2933 कि.मी.
द्वीपों सहित तट की लम्बाई = 7516.5 कि.मी.
स्थलीय सीमा की लम्बाई = 15200 कि.मी.

* भारत का सबसे पूर्वी छोर अलोंग नगर (अरुणाचल प्रदेश) और  पश्चिमी छोर द्वारका (गुजरात)  है.
* भारत का सबसे दक्षिणी छोर अंदमान द्वीप में स्थित " इंदिरा पॉइंट " है.
* भारत का क्षेत्रफल संपूर्ण विश्व का 2.4% है. और यह विश्व का 7वा सबसे बड़ा देश है 


* भारत-चीन सीमा (3917 कि.मी) से लगे राज्य (5)= जम्मू & कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश.
* भारत-पाकिस्तान सीमा ( 3310 कि.मी) से लगे राज्य (4)= जम्मू & कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात.
* भारत-बांग्लादेश सीमा ( 4096 कि.मी) से लगे राज्य (5)= प.बंगाल, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा.
सर्वाधिक लम्बी सीमा रेखा बांग्लादेश के साथ ही है.
* भारत-चीन कि बीच 1914  में शिमला सम्मलेन के आधार पर  "मैकमोहन रेखा" का निर्धारण किया गया.
* हिमालय प्रदेश में स्थित भूटान कि प्रतिरक्षा कि जिम्मेदारी एक विशेष संधि के द्वारा भारत पर  है.
भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ.
* क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य= राजस्थान
* क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे छोटा राज्य= गोवा
जनसंख्या के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य = उत्तर प्रदेश
जनसंख्या के आधार पर भारत का सबसे छोटा राज्य= सिक्किम
* कर्क रेखा भारत में 8 राज्यों से होकर गुजरती है.
गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ,झारखंड, प.बंगाल,त्रिपुरा, मिजोरम.
* भारत को उष्ण कटिबंधीय मानसूनी जलवायु वाला प्रदेश कहते है.
* भारत में 80 %  से भी अधिक वर्षा दक्षिणी पश्चिमी मानसून से होती है..
अम्बाला शहर (पंजाब) गंगा और सिन्धु नदी का जल-विभाजक क्षेत्र है.
* भारत में सर्वाधिक 51 % भूमि कृषि हेतु है जबकि विश्व में मात्र 14 % है.
* भारत का प्रथम जल-विद्युत संयंत्र 1902 में शिवसमुद्र जलप्रपात में कावेरी नदी पर प्रारंभ किया गया था. यह एशिया का भी प्रथम संयंत्र था.
बंगलुरु भारत का प्रथम नगर है , जहाँ इलेक्ट्रिसिटी का उपयोग किया गया (1906).
* सर्वाधिक  जनसँख्या वाला नगर "मुंबई" है.
* भारत कि ओर से अंटार्कटिका में प्रथम वैज्ञानिक शोध दल 1981 में भेजा गया था . 
* भारत का राष्‍ट्रपति देश का प्रधान होता है, जबकि प्रधानंत्री सरकार प्रमुख होता है और मंत्रिपरिषद् की सहायता से शासन चलाता है जो मंत्रिमंडल मंत्रालय का गठन करते हैं।
* भारत की सबसे लम्बी नाहर "इंदिरा गाँधी नहर" है जो पंजाब से राजस्थान तक विस्तृत है .
* सर्वाधिक जनसँख्या घनत्व वाला राज्य प.बंगाल है. उसके बाद केरल और बिहार है.
* भारत में सबसे पहले कम्प्युटराइज रिजर्वेशन दिल्ली में प्रारंभ किया गया था (1986).
* भारत में सर्वाधिक समुद्रतटीय सीमा रेखा गुजरात (लगभग 1200 कि.मी.) है,तत्पश्चात आन्ध्र प्रदेश का स्थान आता है.
* भारत में उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जिसकी सीमा सर्वाधिक राज्यों से मिलती है.
___________________________________





दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
तो दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! अब आप हमें Facebook पर Follow कर सकते है !  क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !




20 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बढ़िया।
    very good information

    जवाब देंहटाएं
  2. Bahut badiya... Mere paas bhi Mathematatics notes hindi me h

    जवाब देंहटाएं
  3. Best website provide gk very informative
    for higher notes in hindi go to www.examinationbuzz.com

    जवाब देंहटाएं
  4. great, thanks for sharing this information 

    जवाब देंहटाएं
  5. very helpful gs for competitive exams

    https://www.gkforyou.com

    जवाब देंहटाएं
  6. बेनामी11/30/2018

    Very nice inphormation

    जवाब देंहटाएं
  7. Nice but there are also lot of questions from geography for the preparation of any competition it won't be enough for competition

    जवाब देंहटाएं

Thank You