HINDI GK QUIZ - 2




Q-01
किसके शासनकाल में बौध धर्म दो भागों, हीनयान तथा महायान, में विभक्त हो गया?
  • अजातशत्रु
  • अशोक
  • कनिष्क
  • कालाशोक
Q-02
वनस्पतियों एवं जीव-जंतुओं का जीवाश्म किस प्रकार के चट्टानों में पाया जाता है?
  • अवसादी
  • आग्नेय
  • कायांतरित
  • उपरोक्त सभी में
Q-03
माउंट एटना ज्वालामुखी किस द्वीप पर स्थित है?
  • लिपारी
  • सिसली
  • कोरिसका
  • तिर्स्तान-दी-कुन्हा
Q-04
बुलेट प्रूफ पदार्थ बनाने के लिए कौन सा बहुलक प्रयुक्त होता है?
  • पॉली विनायिल क्लोरायड
  • पॉली एमयाड
  • पॉली एथिलीन
  • पॉली कोरोबोनेट्स
Q-05
निम्न में से कौन सा एक जीवित जीवाश्म (living fossils) कहलाता है?
  • द्रयोप्तरिस
  • सैयकास
  • पायनस
  • जिन्कगो
Q-06
किस अम्ल की उपस्थिति मानव पेट में होती है?
  • सल्फ्युरिक अम्ल
  • हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
  • नायट्रिक अम्ल
  • पिक्रिक अम्ल
Q-07
कारखानों अथवा खानों में कोई व्यक्ति नियुक्त नहीं किया जा सकता जब तक उसकी आयु कम से कम -
  • १२ वर्ष हो
  • १४ वर्ष हो
  • १८ वर्ष हो
  • २० वर्ष हो
Q-08
सविंधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिखों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वंत्रता का अंग माना गया है?
  • अनुच्छेद २४
  • अनुच्छेद २५
  • अनुच्छेद २६
  • अनुच्छेद 27
Q-9
निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) को सर्वाधिक योगदान देता है?
  • प्राथमिक क्षेत्र
  • द्वितीयक क्षेत्र
  • तृतीयक क्षेत्र
  • तीनो बराबर योगदान देते हैं
Q-10
२१ जनवरी को निम्नलिखित में से किसका जन्मदिवस मनाया जाता है?
  • गुरुगोविंद सिंह
  • सुभाष चन्द्र बोस
  • रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • चन्द्रशेखर आजाद
Q-11
प्रतिवर्ष किसकी स्मृति में १३ फरवरी को महिला दिवस मनाया जाता है?
  • इंदिरा गांधी
  • कमला नेहरु
  • सरोजनी नायडू
  • झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई
Q-12
'बीटिंग दा रीट्रीट'  का सम्बन्ध किससे है?
  • महिला दिवस
  • शहीद दिवस
  • गणतंत्र दिवस
  • मजदूर दिवस
Q-13
शब्द संक्षेप MICR का पूर्ण रूप क्या है?
  • Maganetic Ink Character Recosition
  • Maganetic Ink Code Reader
  • Magnetic Inline Code Reader
  • Maganetic Inline Character Reader
Q-14
"भारत दुर्दशा" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
  • भारतेंदु हरिश्चंद्र
  • लाला लाजपत राय
  • वी. डी. सावरकर
  • दादा भाई नौरोजी



    ___________________________________

    Other Topic -
    __________________________
    _________________________

      Note - अगर आपके पास हिन्दी में अपना खुद का लिखा हुआ कोई Motivational लेख या सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई साम्रगी या प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कोई भी साम्रगी है जो आप हमारी बेबसाइट पर पब्लिश कराना चाहते है तो क्रपया हमें gupta.nitin64@gmail.com पर अपने फोटो व नाम के साथ मेल करें ! पसंद आने पर उसे आपके नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
      आपका दोस्त - नितिन गुप्ता 


      कोई टिप्पणी नहीं:

      एक टिप्पणी भेजें

      Thank You