HINDI GK QUIZ - 13




Q-01
निम्न में से कौन सा बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के नियन्त्रण में है?
  • नाबार्ड
  • आईडीबीआई
  • इक्जिम बैंक
  • सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
Q-02
भारतीय नागरिकों को प्रदान किए गये मूल अधिकारों को -
  • निलम्बित नहीं किया जा सकता
  • निलम्बित किया जा सकता है
  • किसी भी परिस्थिति में निलम्बित नहीं किया जा सकता
  • उपरोक्त में से कोई भी सही नहीं है
Q-03
"दोआब" शब्द का अर्थ होता है -
  • जहाँ से नदी का डेल्टा आरम्भ होता है
  • जहाँ दो या दो से अधिक नदियों का मिलन होता है
  • दो नदियों के बीच की भूमि
  • नदी की दो शाखाओं के बीच की भूमि
Q-04
सैंधव सभ्यता के निवासियों द्वारा निम्न में से किस धातु का प्रयोग सर्वाधिक किया गया?
  • कांस्य
  • ताम्र
  • लौह
  • टिन
Q-05
डूरण्ड रेखा निम्न में से किन देशों कि सीमाओं का सीमांकन करती है?
  • ईरान और ईराक
  • भारत और पाकिस्तान
  • पाकिस्तान और अफगानिस्तान
  • भारत और बांग्लादेश
Q-06
भूकम्पमापी उपकरण को कहा जाता है -
  • हाइड्रोग्राफ
  • सीस्मोग्राफ
  • बैरोग्राफ
  • प्लेनोग्राफ
Q-07
निगम कर निम्न में से किसके द्वारा लगाया जाता है?
  • राज्य सरकार
  • स्थानीय सरकार
  • केन्द्र सरकार
  • केन्द्र व राज्य सरकार
Q-08
यदि एक व्यक्ति दो समतल दर्पण, जो 60 अंश कोण पर आनत हैं, के बीच खड़ा हो तो उसके कितने प्रतिबिंब दिखेंगे?
  • 3
  • 4
  • 5
  • 6
Q-09
हीमोफीलिया एक अनुवांशिक विकार है, जो उत्पन्न करता है -
  • हीमोग्लोबिन स्तर में कमी
  • WBC में कमी
  • रक्त का स्पन्दन न होना (non clotting)
  • रूमेटी हृदय रोग
Q-10
जब भारतीय मुस्लिम लीग को अन्तरिम सरकार में सम्मिलित किया गया था, तब लियाकत अली खां को जो विभाग दिया गया, वह था -
  • वित्त
  • विदेश
  • गृह
  • रक्षा
Q-11
तीन वार्षिक परीक्षाओं में, जिनमें प्रत्येक का योगांक 500 है, एक विद्यार्थी को प्रथम एवं द्वितीय वार्षिक परीक्षाओं में औसत अंक क्रमशः 45% और 55% प्राप्त हुए, 60% का समग्र औसत प्राप्त करने के लिए तीसरी वार्षिक परीक्षा में उसे कितने अंक प्राप्त करने आवश्यक हैं?
  • 450
  • 400
  • 350
  • 300
Q-12
बैंकों को अपने रोकड़ शेष और कुल परिसम्पत्ति के मध्य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है जिसे कहते हैं -
  • SBR
  • SLR
  • CBR
  • CLR
Q-13
निम्न घटनाओं में से किस एक को मांटेग्यू ने "निवारक हत्या" नाम से विशेषीकृत किया है?
  • INA सक्रियतावादियों की हत्या
  • जलियांवाला बाग का नरसंहार
  • गांधी जी को गोली मारा जाना
  • कर्जन वाइथ को गोली मारा जाना
Q-14
गदर पार्टी के नेता थे -
  • भगत सिंह
  • लाला हरदयाल
  • बाल गंगाधर तिलक
  • वी.डी. सावरकर
Q-15
यूरोपीय संघ की मुद्रा है -
  • डॉलर
  • पौंड
  • यूरो
  • मार्क
___________________________________

Other Topic -
__________________________
_________________________

    Note - अगर आपके पास हिन्दी में अपना खुद का लिखा हुआ कोई Motivational लेख या सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई साम्रगी या प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कोई भी साम्रगी है जो आप हमारी बेबसाइट पर पब्लिश कराना चाहते है तो क्रपया हमें gupta.nitin64@gmail.com पर अपने फोटो व नाम के साथ मेल करें ! पसंद आने पर उसे आपके नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
    आपका दोस्त - नितिन गुप्ता 



    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Thank You