HINDI GK QUIZ - 18




Q-01
धातुएँ विद्युत का सुचालक क्यों होती हैं?
  • क्योंकि उनके अणु एक दूसरे से सटे होते हैं।
  • क्योंकि उनके अणु मुक्त रूप से आपस में टकराते रहते हैं।
  • क्योंकि उनमें मुक्त इलेक्ट्रान होते हैं।
  • क्योंकि उनका पृष्ठ परावर्ती होता है।
Q-02
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द की आत्मकथा का क्या नाम है?
  • हॉकी - मेरी आत्मा
  • स्टिक मैन
  • हॉकी - माई लाइफ
  • हॉकी का जादू
Q-03
हिन्दी फिल्मों के किस विख्यात निर्देशक ने 'डेली मिलाप' के लिए जर्नलिस्ट का काम किया है?
  • बी.आर. चोपड़ा
  • रामानन्द सागर
  • यश चोपड़ा
  • बलराज साहनी
Q-04
फोर्ट विलियम कहाँ स्थित है?
  • मद्रास (वर्तमान चेन्नई)
  • कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता)
  • बम्बई (वर्तमान मुंबई)
  • दिल्ली
Q-05
कम्प्यूटर का पितामह किन्हें कहा जाता है?
  • जॉन मोचले को
  • जॉन बैबेज को
  • ब्लेज पास्कल को
  • गाट्फोल्ड वोन लिबनिज को
Q-06
सिखों के किन गुरु ने अमृतसर गुरुद्वारे की नींव रखी?
  • गुरु अर्जुनदास
  • गुरु रामदास
  • गुरु नानक
  • गुरु अमरदास
Q-07
लोक सभा की अधिकतम कितनी सीटें निश्चित हैं?
  • 520
  • 530
  • 540
  • 550
Q-08
कौन सी जनजाति सिर्फ अंडमान द्वीप में ही पाई जाती है?
  • बन्जारा
  • औंगे
  • मुड़िया
  • चकमा
Q-09
योजना आयोग का कार्यक्षेत्र कौन सा है?
  • भारतीय राजनीति
  • भारतीय समाज
  • भारतीय संस्कृति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
Q-10
खतरे का सिग्नल लाल रंग का क्यों रखा जाता है?
  • क्योंकि लाल रंग सबसे कम चमकता है।
  • क्योंकि लाल रंग का वेग न्यूनतम होता है।
  • क्योंकि लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है।
  • क्योंकि लाल रंग आँखों के लिए सुखकर है।
Q-11
पंचायती राज किसका प्रतिनिधित्व करता है?
  • सामुदायिक विकास का
  • शक्तियों के विकेन्द्रीकरण का
  • लोगों की हिस्सेदारी का
  • उपरोक्त सभी का
Q-12
अंग्रेज पुलिस अफसर कैप्टन सांडर्स किस क्रान्तिकारी की गोली से मारा गया था?
  • चन्द्रशेखर आजाद
  • भगतसिंह
  • बटुकेश्वर दत्त
  • वी. डी. सावरकर
Q-13
कार्ल मार्क्स के अनुसार सामाजिक क्रान्ति का मूल कारण क्या है?
  • जनता की गरीबी
  • उच्च वर्ग द्वारा शोषण
  • उत्पादन की शक्तियों और उत्पादन के सम्बन्धों के बीच असामंजस्य
  • सामाजिक व्यवस्था के विरुद्ध प्रबुद्ध लोगों का नेतृत्व
Q-14
प्रसिद्ध उपन्यास 'चन्द्रकान्ता' के लेखकौन हैं?
  • देवकीनन्दन खत्री
  • दुर्गाप्रसाद खत्री
  • राजा शिवप्रसाद सितारे हिन्द
  • उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Q-15
ध्रुव तारा किस दिशा में है?
  • पूर्व
  • पश्चिम
  • उत्तर
  • दक्षिण
___________________________________

Other Topic -
__________________________
_________________________

    Note - अगर आपके पास हिन्दी में अपना खुद का लिखा हुआ कोई Motivational लेख या सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई साम्रगी या प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कोई भी साम्रगी है जो आप हमारी बेबसाइट पर पब्लिश कराना चाहते है तो क्रपया हमें gupta.nitin64@gmail.com पर अपने फोटो व नाम के साथ मेल करें ! पसंद आने पर उसे आपके नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
    आपका दोस्त - नितिन गुप्ता 



    3 टिप्‍पणियां:

    Thank You