HINDI GK QUIZ - 16




Q-01
थॉमस कप का सम्बन्ध किस अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप से है?
  • क्रिकेट
  • फुटबॉल
  • बैडमिण्टन
  • बास्केटबॉल
Q-02
चिरंजीव मिल्खा सिंह का सम्बन्ध किस खेल से हैं?
  • गोल्फ
  • मुक्केबाजी
  • एथलेटिक्स
  • भारोत्तोलन
Q-03
‘फ्री-थ्रो’ किस खेल में दिया जाता है?
  • क्रिकेट में
  • बैडमिन्टन में
  • वाली-बाल में
  • बास्केटबॉल में
Q-04
आयरन शब्द का सम्बन्ध किस खेल से है?
  • पोलो
  • गोल्फ
  • टेबिल टेनिस
  • जूडो
Q-05
स्टेल मेट शब्द का सम्बन्ध किस खेल से है?
  • बिलियर्डस
  • कैरम
  • ब्रिज
  • शतरंज
Q-06
पहला एक-दिवसीय विश्व क्रिकेट कप टूर्नामेंट कहाँ खेला गया था?
  • इंग्लैण्ड
  • न्यूजीलैंड
  • आस्ट्रेलिया
  • वैस्ट इंडीज
Q-07
भारत के किस राज्य को पोलो खेल का उद्गम माना जाता है?
  • सिक्किम
  • मणिपुर
  • पश्चिम बंगाल
  • मेघालय
Q-08
टैस्ट क्रिकेट के एक मैच के पहले ही ओवर में लगातार तीन विकेट किस तेज गेंदबाज ने लिए थे?
  • इरफान पठान
  • के. पीटरसन
  • ग्लेन मैकग्राथ
  • सी. वाल्श
Q-09
ओलिवर काहन का सम्बन्ध किस खेल से है?
  • हॉकी
  • फुटबाल
  • बास्केट बाल
  • गोल्फ
Q10
अनुजा ठाकुर का सम्बन्ध किस खेल से है?
  • हॉकी
  • बिलियर्डस
  • बैडमिन्टन
  • गोल्फ
Q-11
निम्नलिखित में से किस ओलम्पिक तैराक ने अपने जीवन में 18 स्वर्ण पदक जीते हैं?
  • माईकल फेल्पस (यू.एस.ए.)
  • लोरेन्ट मनौडोव (फ्रांस)
  • कूलिन जोन्स (यू.एस.ए.)
  • इऑन थोर्प (आस्ट्रेलिया)
Q-12
कितने खिलाड़ी एक टीम से मैदान पर क्रमश: खो-खो, कबड्डी, वॉलीबाल व बास्केटबाल में खेलते हैं?
  • 7, 9, 5, 6
  • 5, 6, 7, 9
  • 9, 7, 6, 5
  • 7, 5, 6, 9
Q-13
खेल प्रशिक्षक को उसके उत्कृष्ट कार्य के लिए निम्नलिखित में से कौनसा पुरस्कार दिया जाता है?
  • द्रोणाचार्य पुरस्कार
  • परशुराम पुरस्कार
  • विक्रम पुरस्कार
  • संदीपनि पुरस्कार
Q-14
सन 1956 व 1964 के ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हाकी टीम/टीमों के गोलरक्षक का क्या नाम है?
  • ध्यानचन्द
  • अजितपाल सिंह
  • रूप सिंह
  • शंकर लक्ष्मण
Q-15
निम्नलिखित में से किस किस खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सी.के. नयडू लाइफ-टाइम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा है?
  • सुनील गावस्कर
  • अनिल कुंबले
  • सचिन तेन्दुलकर
  • सौरभ गांगुली
___________________________________

Other Topic -
__________________________
_________________________

    Note - अगर आपके पास हिन्दी में अपना खुद का लिखा हुआ कोई Motivational लेख या सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई साम्रगी या प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कोई भी साम्रगी है जो आप हमारी बेबसाइट पर पब्लिश कराना चाहते है तो क्रपया हमें gupta.nitin64@gmail.com पर अपने फोटो व नाम के साथ मेल करें ! पसंद आने पर उसे आपके नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
    आपका दोस्त - नितिन गुप्ता 



    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Thank You